पूरे झारखंड में रामनवमी का जुलूस शाम 6:00 बजे के बजाय रात 10:00 बजे तक निकलेगा; सरकार ने दी मंजूरी।झारखंड सरकार ने इस बात की मंजूरी दे दी है। लगातार पूरे प्रदेश के चौबीसों जिले से हो रहे अखाड़ा समितियों की मांग को सरकार ने संज्ञान में लेते हुए अंततः मान लिया है और इसकी सूचना भी जारी करने की कवायद तेज हो गई है। आपको बता दें हर शांति समिति की बैठक में हर जिले में यह सूचना दी जा रही थी कि शाम 6:00 बजे तक ही रामनवमी का जुलूस निकाला जाएगा जिसका पूरे प्रदेश में पुरजोर विरोध हुआ है; जिसे झारखंड की हेमंत सरकार ने मान लिया है।