Jharkhand Pratidin
राजनीतिसमाचारसरायकेला

SARAIKELA मारवाड़ी युवा मंच के प्रकाश बजाज ने थामा दुर्गा सोरेन सेना का हाथ; जिला अध्यक्ष ने कहा दोगुनी मजबूती के साथ काम करेगा संगठन।

दुर्गा सोरेन सेना के समाज के प्रति संवेदनशीलता से प्रभावित होकर मारवाड़ी युवा मंच के प्रकाश बजाज ने करीब एक दर्जन कार्यकर्ता साथियों के साथ मिलकर सरायकेला जिले के गम्हरिया स्थित राजस्थान भवन में थामा दुर्गा सोरेन सेना का हाथ। पूरे कार्यक्रम के दौरान करीब 1 घंटे तक संगठन की चर्चा के बाद नगर महासचिव नगर प्रभारी एवं नगर अध्यक्ष के नाम की घोषणा जिला अध्यक्ष सनी सिंह के द्वारा सार्वजनिक रूप से की गई मौके पर दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ नए कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से संगठन विस्तार में भाग लिया पूरे कार्यक्रम के दौरान दुर्गा सोरेन जिंदाबाद जय श्री सोरेन जिंदाबाद एवं बिरसा हांसदा जिंदाबाद के नारे लगाए गए।मौके पर जिला उपाध्यक्ष गुड्डू सिंह,राजा टुडू,चंदन कुमार,जिला महासचिव-रोबिन हांसदा-मनदीप महाली,पुरुषोत्तम खंडेलवाल,सवेरा कुमार, बुरुडीह पंचायत उपाध्यक्ष सौरभ गोराई आईटी सेल प्रभारी- करन गोराई,जिला महासचिव सह आदित्यपुर नगर प्रभारी- प्रकाश बजाज,आदित्यपुर नगर अध्यक्ष राजू गोप ,आदित्यपुर नगर उपाध्यक्ष संतोष महतो, नगर महासचिव सुनील कुमार साहा ,नगर आईटी सेल प्रभारी अंकित कुमार, आईटी सेल सह प्रभारी विजय कुमार सिंह नगर कोषाध्यक्ष मनीष पंडित दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद थे।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

GAMHARIA बोलायडीह में निजी विद्यालय की खिड़कियों को उपद्रवियों ने तोड़ा, पत्थर से मारकर किया गया है हमला, पुलिस को की गई है शिकायत

jharkhandpratidin

Kukru : महादेव बेड़ा जारगो में अखंड हरिनाम संकीर्तन का समापन

jharkhandpratidin

डीजीपी की क्लास में बैठेंगे पुलिस अधीक्षक: रिपोर्ट कार्ड सामने रखा जाएगा, लचर कार्यप्रणाली और फील्ड में मौजूदगी पर होगा फोकस

cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!