कांड्रा थाना अंतर्गत डुमरा पंचायत के डुमरा ग्राम में 72 घंटे का हरि नाम संकीर्तन सोमवार तृतीय रात्रि एवं जागरण रात्रि आयोजन किया गया। ‘ जागरण’रात्रि में काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खुशियां बांटी .पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा और पुरुलिया से आई कीर्तन मंडली ने 24 प्रहर अखंड हरी नाम का जाप किया और मंडली के संग भक्तजन भी झूमते नजर आए. बता दें कि इन दिनों जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हरि नाम संकीर्तन का भव्य आयोजन हो रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री श्री सार्वजनिक हरि संकीर्तन बिरसा क्लब डुमरा द्वारा किया गया। तृतीय रात्रि एवं जागरण रात्रि में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश माहली, मुन्ना मंडल उपस्थित हुए। आयोजक कमेटी दिलीप मंडल, प्रदीप मंडल, राकेश मंडल, सोमचंद मंडल, उत्तम मंडल, सुभेंदु मंडल,तारापद सिंह सरदार,भागीरथ सिंह सरदार, देवव्रत सिंह सरदार डुमरा ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.