रामगढ़ के सुदूरवर्ती जंगल क्षेत्र के ईट भट्ठे में हुआ नक्सली हमला, हथियारबंद नक्सलियों ने जेसीबी और मोटरसाइकिल को फूंका, ईट भट्ठा मालिक और घटना के चश्मदीद ने दबी जुबान से लेवी की मांग को स्वीकारा और कहा हम सरकार से सुरक्षा चाहते हैं क्योंकि हम रॉयल्टी और माइनिंग टैक्स देते हैं।
रामगढ़ जिले के वेस्ट बोकारो ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोठीटाड़ स्थित बंद पड़े हार्डकोर फैक्ट्री परिसर में बीती रात नक्सलियों ने एक जेसीबी मशीन और एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया। इस क्रम में हथियारबंद नक्सलियों ने बगल के ईट भट्ठे में कार्यरत मजदूरों के साथ मारपीट भी किया। इस घटना के बाद भट्ठा मालिक अजय मेहता और वहां कार्यरत दर्जनों की संख्या में मजदूर दहशत में हैं। हालांकि पुलिस एवं सीआरपीएफ की टीम नक्सलियों को पकड़ने के लिए संयुक्त रुप से इस क्षेत्र में सर्च अभियान चला रही है। घटनाक्रम के बाद पुलिस विभाग के किसी भी अधिकारी ने कैमरे पर कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है। मशीन जलाए गए स्थान पर रहने वाले घटना के चश्मदीद विवेक कुमार ने दबी जुबान से नक्सलियों के द्वारा लेवी की मांग को स्वीकारा है…
पूरे घटनाक्रम में ईट भट्ठा के मालिक अजय मेहता ने बताया कि करीब 4 की संख्या में हथियारबंद नक्सलियों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है, पुलिस और सीआरपीएफ के उच्च अधिकारी क्षेत्र में लगातार आ रहे हैं लेकिन फिर भी हम लोगों के अंदर भय व्याप्त है, हम सरकार से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हैं क्योंकि हम रॉयल्टी और माइनिंग टैक्स देते हैं हमें और हमारे मजदूरों को यह सरकार सुरक्षा मुहैया कराए।