धनबाद जिले के अलकडीहा ओपी क्षेत्र के सुरूँगा नेपाली धौड़ा शिव मंदिर के समीप कुआंनुमा और जीनागोरा एफ पैच अवैध माइंस में धंसी चाल, कुछ लोगो के घायल होने की सुचना, मिल रही है बताया जा रहा है कि अवैध खनन के दौरान मलबा धंस गया और अवैध उत्खनन कर रहे कुछ लोग बुरी तरह से घयाल हो गए। पूरे मामले को रफा-दफा करने के लिए अवैध कोयला तस्कर तमाम घायलों को एक निजी अस्पताल लेकर गए हैं। ज्ञात हो कि धनबाद सिटी एसपी के तीन बार छापामारी के बाद भी कोयला तस्करी जोरों पर है वही दबे जुबान अवैध उत्खनन करने वाले मुख्य सरगना का नाम गणेश यादव बताया जा रहा है ।