जमशेदपुर में विगत कई दिनों से डर का पर्याय बन चुके लकड़बग्घे की खबर पर अंततः आज विराम लग गया।कई दिनों से ये लकड़बग्घे की खबर कौतूहल का विषय बना हुआ था , सोशल मीडिया पर इसके आतंक की खबरें लगातार फैल रही थी , वैसे इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नही थी , हालांकि ये लकड़बग्घा आतंक का विषय क्षेत्र के लिए बना हुआ था और लोग डरे सहमे हुए थे , सोमवार सुबह यह लकड़बग्घा बर्मामाइन्स थाना क्षेत्र के सिद्धू कान्हू बस्ती में दिखाई पड़ा , जहां स्थानीय लोगों ने उसे खदेड़ा जिसके बाद वह भीड़ को देखकर डर गया और रेल ओवर ब्रिज की तरफ भागा और ओवर ब्रिज से नीचे छलांग लगा दी। जहां नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई , इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और वन विभाग को दी , जिसके बाद वन विभाग ने उसके शव को कब्जे में लिया और दफनाने के लिए लेकर चली गई , वैसे लकड़बग्घे के मौत से क्षेत्र में दहशत का माहौल खत्म हुआ ।