Jharkhand Pratidin
टॉप ख़बरसरायकेला

Saraikela Police Function 34 वर्षों तक बेदाग सर्विस देना भविष्य के पुलिस बल के लिए प्रेरणादायक-आलोक रंजन

पुलिस केंद्र दुगनी में 02 अप्रैल 2022 को स० अ० नि० सुनील कुमार तथा हवलदार मोतीराम महतो की विदाई सह सम्मान समारोह का सफल आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक सरायकेला आनंद प्रकाश मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी की भविष्य की उज्जवल कामना की। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक रंजन चौधरी ने सभी सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों की भविष्य की मंगल कामना की। उन्होंने यह भी कहा कि अब सेवानिवृत्त होने वाले दोनों पदाधिकारियों ने 34 वर्षों तक बेदाग सेवा इमानदारी पूर्वक पुलिस बल को दी है; जो कि  भविष्य के पुलिस कर्मियों के लिए काफी प्रेरणा दायक साबित होगी। उन्होंने सेवानिवृत पुलिसकर्मियों को 34 वर्ष के सेवा में बेदाग सेवा अवधि इमानदारी से पूरी करने के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए पुलिस के नियमित व्यायाम / योग करने का भी अनुरोध किया एवं अपने परिवार को अधिकतम समय देने को कहा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में आए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरविंदर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान पुरुषोत्तम कुमार, पुलिस एसोसिएशन परिचारी पर्वर जेवियर बाखला ,अध्यक्ष आलोक रंजन चौधरी , मंत्री अनिल यादव एव अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

ADITYAPUR अपराधी देबू दास हत्याकांड का खुलासा, हथियार के साथ दो हत्यारे गिरफ्तार ,अवैध बालू- स्क्रैप के कारोबार में बढ़ते वर्चस्व के कारण अपराधियों ने सुपारी देकर करवाई हत्या

jharkhandpratidin

Dumka : पेट्रोल छिड़क आग लगाने के मामले में अंकिता सिंह की हुई मौत । लोगों में उबाल

jharkhandpratidin

Gamharia : गम्हरिया में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन; रीना धानुका बनी अध्यक्ष

jharkhandpratidin

Leave a Comment

error: Content is protected !!