Jharkhand Pratidin
जिलाटॉप ख़बरबड़ी ख़बरराज्यसरायकेला

Gamharia : वार्षिकोत्सव में सम्मानित हुए कोरोना योद्धा नाट्य प्रस्तुति से बच्चों ने मन मोहा

जगन्नाथपुर गम्हरिया में संचालित नव ज्योति विद्या मंदिर में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार, सीएचसी केंद्र प्रभारी प्रमिला कुमारी, पंचायत प्रधान प्रभा देवी आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया. थाना प्रभारी श्री कुमार ने कहा कि बच्चों के प्रतिभा को पहचान कर प्रतिभा को निखारे. उन्हें अपनी रूचि ना थोपे. इस मौके पर स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाटक प्रस्तुत कर अतिथियों व अभिभावकों का मन मोह लिया. कोरोना काल की वजह से दो वर्ष बाद आयोजित वार्षिकोत्सव को लेकर छात्रों में उत्साह देखने को मिला. कार्यक्रम के दौरान स्कूल परिवार की ओर से कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया. इसमें क्षेत्र के डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पत्रकार व पुलिस अधिकारी सम्मानित किये गये. स्कूल व राधे श्याम ट्रष्ट के सचिव डॉ संजीव कुमार श्रीवास्तव ने स्कूल की स्थिति व भविष्य की योजना की जानकारी विस्तार से दी. वहीं स्कूल की प्रिंसिपल अनामिका श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण दिया, कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अनिशा ने किया. कार्यक्रम के दौरान राधे श्याम ट्रस्ट के अध्यक्ष राधे श्याम श्रीवास्तव के निधन के बाद रिक्त इस पद पर नये अध्यक्ष के तौर पर उदय नारायण श्रीवास्तव के नाम पर सहमति जताते हुए घोषणा की गयी. मौके पर स्कूल में पढ़ने वाली बच्चों के अभिभावकों के साथ गम्हरिया थाना से आए तमाम पुलिस पदाधिकारी एवं जगन्नाथपुर की मुखिया मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर करते गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह
Advertisement

Related posts

Adityapur : गुरु बिन ज्ञान कहां से लाऊं गुरु से बड़ा न कोई जो गुरुवर की लाज बचाई सच्चा शिष्य वही: नीतू शर्मा

jharkhandpratidin

SERAIKELA राम ने किया रामनवमी में उदघाटन, अखाड़ा समितियों में दिखा उत्साह

jharkhandpratidin

JAMSHEDPUR नहीं निकलेगा जमशेदपुर में रामनवमी का जुलूस; कल रहेगा शहर बंद; जिला प्रशासन के विरुद्ध हिंदूवादी संगठनों ने जताया आक्रोश

jharkhandpratidin

Leave a Comment

error: Content is protected !!