Jharkhand Pratidin
अपराधबड़ी ख़बरसरायकेला

ADITYAPUR अपराधी देबू दास हत्याकांड का खुलासा, हथियार के साथ दो हत्यारे गिरफ्तार ,अवैध बालू- स्क्रैप के कारोबार में बढ़ते वर्चस्व के कारण अपराधियों ने सुपारी देकर करवाई हत्या

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 24 मार्च को टीचर ट्रेनिंग मोड के पास अपराधी देवब्रत गोस्वामी उर्फ देबु दास हत्याकांड का पुलिस ने उद्बोधन कर दिया है, मामले में पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो अपराध कर्मी देवाशीष दास और महावीर सरदार को हत्या में प्रयुक्त देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

Advertisement

अपराधी देबू दास हत्याकांड का खुलासा करते हुए सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि 24 मार्च को आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टीचर्स ट्रेनिंग मोड़ के पास अपराध कर्मी देबू दास की गोली मारकर हत्या की गई थी, जिसके बाद मृतक की पत्नी डॉली गोस्वामी के बयान पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तकनीकी रूप से अनुसंधान प्रारंभ किया, जिसमें पुलिस ने लोगों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन शुरू की, पुलिस को इस बात का पता चला कि हत्याकांड को अंजाम आर आई टी थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरूडीह के निवासी देवाशीष दास और महावीर सरदार ने दिया है, पुलिस ने अनुसंधान में यह भी पता लगाया कि कई पेशेवर अपराधियों द्वारा मिलकर देबू दास की हत्या की योजना बनाई गई थी और इस काम के लिए इन दोनों अपराधियों को चुना गया, पुलिस ने अनुसंधान करते हुए इनके पास से हत्या में प्रयुक्त एक देसी कट्टा, एक मोबाइल फोन और हत्या कांड को अंजाम देकर फरार होने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है।

 

 

Advertisement

अवैध बालू – स्क्रैप कारोबार में बढ़ते वर्चस्व के कारण की गई हत्या

 

 

Advertisement

सरायकेला एसपी ने बताया कि अपराधी देबू दास जो कि एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, वह हाल के दिनों में अवैध बालू के धंधे समेत स्क्रैप कारोबार में संलिप्तता और दिनोंदिन इसका वर्चस्व इन अवैध धंधों में बढ़ रहा था ,जिससे इस धंधे से जुड़े अन्य लोग नाराज थे और सभी ने मिलकर इसके हत्या की योजना बनाई, जिसके बाद अपराधियों ने हत्या को अंजाम देने वाले देवाशीष दास और महावीर सरदार को हत्या के लिए पैसे और हथियार भी उपलब्ध कराएं।

 

 

Advertisement

कई शातिर अपराधी अभी पुलिस के गिरफ्त से बाहर

 

अपराध कर्मी देबू दास हत्याकांड की गुत्थी भले ही पुलिस ने सुलझा ली है, लेकिन इस हत्याकांड में अभी कई अन्य कुख्यात अपराधियों की मिलीभगत है, जिनकी गिरफ्तारी फिलहाल नहीं हो पाई है, हालांकि पुलिस द्वारा दावा किया जा रहा है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा, हत्यारों को गिरफ्तार करने में आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक दुबे के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसमें अन्य पुलिस पदाधिकारी भी शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

GAMHARIA सरायकेला पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर- एस.पी.

jharkhandpratidin

ADITYAPUR सरायकेला में द्वितीय राष्ट्रीय तीरंदाजी कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

jharkhandpratidin

SARAIKELA Court News14 मई 2022 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए सरायकेला जिला जज ने की महत्वपूर्ण बैठक;दिए कई दिशा निर्देश

jharkhandpratidin

Leave a Comment

error: Content is protected !!