Jharkhand Pratidin
बड़ी ख़बरराज्यसरायकेला

Gamharia : एक एकड़ में अवैध अतिक्रमण की खबर निकली झूठी;सुबह से ही गम्हरिया अंचल अधिकारी और तमाम राजस्व पदाधिकारी रहे परेशान

बीते दिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक एकड़ पर अवैध अतिक्रमण की खबर फैलते ही गम्हरिया के अंचल अधिकारी अपने तमाम राजस्व कर्मचारी को लेकर मौके पर पहुंचे;पूरे क्षेत्र का सीमांकन करने में करीब 5 घंटे तक गम्हरिया अंचल विभाग पूरी तरह से व्यस्त देखा गया, लेकिन तमाम छानबीन के बावजूद भूमि रैयतदारों की निकली वही मौके पर मौजूद एक रैयतदार ने उक्त तथाकथित मीडिया हाउस पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा कई बार उस मीडिया हाउस के द्वारा इस भूमि पर अवैध अतिक्रमण के आरोप लगाए जाते हैं लेकिन कभी भी रैयतदार से उनका पक्ष नहीं लिया जाता है जब भी गम्हरिया अंचल में किसी नए अंचल अधिकारी का स्थानांतरण होता है यह झूठी खबर पूरे जोर-शोर से फैलाई जाती है।जिससे हमारे साथ-साथ गम्हरिया का अंचल एवं राजस्व विभाग भी पूरी तरह से परेशान होते हैं‌।जिसको लेकर वे काफी ज्यादा डरे और सहमे हुए हैं मीडिया के ताकत का गलत उपयोग कर लगातार आम नागरिक पर आरोप लगाया जा रहा है जो अब असहनीय है जिसको लेकर अब वे पहुंचे अधिकारियों के पास जाकर इसकी शिकायत करेंगे।वही बिना कैमरे पर आए अंचल विभाग के अधिकारियों ने बताया जो खबर वायरल हुई थी की एक एकड़ भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया गया है यह पूरी तरह से झूठी और निराधार है।

Advertisement

Related posts

SARAIKELA BIG NEWS: सरायकेला ट्रैफिक पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही, 19 ड्राइविंग लाइसेंस होंगे निरस्त,कई गाड़ियां की गई जब्त

jharkhandpratidin

Gamharia : गम्हरिया के बेसिक स्कूल के निकट हरिजन बस्ती में याद किए गए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर

jharkhandpratidin

GAMHARIA “वैश्विक शांति के लिए करें इस बार मां दुर्गा की पूजा” – संतोष तिवारी

jharkhandpratidin

Leave a Comment

error: Content is protected !!