बीते दिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक एकड़ पर अवैध अतिक्रमण की खबर फैलते ही गम्हरिया के अंचल अधिकारी अपने तमाम राजस्व कर्मचारी को लेकर मौके पर पहुंचे;पूरे क्षेत्र का सीमांकन करने में करीब 5 घंटे तक गम्हरिया अंचल विभाग पूरी तरह से व्यस्त देखा गया, लेकिन तमाम छानबीन के बावजूद भूमि रैयतदारों की निकली वही मौके पर मौजूद एक रैयतदार ने उक्त तथाकथित मीडिया हाउस पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा कई बार उस मीडिया हाउस के द्वारा इस भूमि पर अवैध अतिक्रमण के आरोप लगाए जाते हैं लेकिन कभी भी रैयतदार से उनका पक्ष नहीं लिया जाता है जब भी गम्हरिया अंचल में किसी नए अंचल अधिकारी का स्थानांतरण होता है यह झूठी खबर पूरे जोर-शोर से फैलाई जाती है।जिससे हमारे साथ-साथ गम्हरिया का अंचल एवं राजस्व विभाग भी पूरी तरह से परेशान होते हैं।जिसको लेकर वे काफी ज्यादा डरे और सहमे हुए हैं मीडिया के ताकत का गलत उपयोग कर लगातार आम नागरिक पर आरोप लगाया जा रहा है जो अब असहनीय है जिसको लेकर अब वे पहुंचे अधिकारियों के पास जाकर इसकी शिकायत करेंगे।वही बिना कैमरे पर आए अंचल विभाग के अधिकारियों ने बताया जो खबर वायरल हुई थी की एक एकड़ भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया गया है यह पूरी तरह से झूठी और निराधार है।