Gamharia : टायो गेट स्थित जाहेरथान में खेरवाल सांवता जाहेरगाढ़ समिति की ओर से आयोजित तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय बाहा पर्व का समापन हुआ. अंतिम दिन गुरूवार की शाम समाज के महिला-पुरुष सदस्यों ने समाज सिंगराय कार्यक्रम का आनंद उठाते हुए थकान दूर किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जमशेदपुर की महिला सिंगराय समाज को आमंत्रित किया गया था. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन समिति के बीएचयू के प्रो राजू माझी, नायके प्रवीण सोरेन, रामदास टुडू, नंदलाल टुडू, उदय मार्डी , मनसा राम, भीम हांसदा आदि ने संयुक्त रूप से किया. इसके पश्चात देर रात तक समाज से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष बिराम माझी, सोखेन हेंब्रम, उदय मार्डी, भोमरा माझी, रामू मुर्मू, मोहन बास्के, कोंदा बेसरा, भादो मुर्मू आदि उपस्थित थे.