Gamharia : सरायकेला जिले के सबसे ज्यादा आबादी वाले क्षेत्र गम्हरिया के बोलाईडीह में बीते 3 दिनों से लगातार हरि कीर्तन का आयोजन किया गया था जिसमें लगभग 5000 लोगों ने शिरकत की एकादशी के दिन हरि कीर्तन के समापन में बूढ़े बुजुर्गों से लेकर बच्चों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की है।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समिति के महासचिव गणेश प्रमाणिक ने बताया कि यह कार्यक्रम पूर्वजों के समय से लगातार इस स्थान पर होता आया है।हरी मंदिर कब बना यह किसी को अवगत नहीं है और लगातार इस जगह भगवान के भजन हर वर्ष होते चले आए हैं।हरि कीर्तन करवाने का मुख्य उद्देश क्षेत्र में रहने वाले तमाम लोगों को किसी भी विपत्ति से दूर रखना होता है। वही इस हरिनाम संकीर्तन में उपस्थित हुए झायुमो प्रखंड अध्यक्ष अनिल सोरेन ,सचिव देवाशीष प्रधान,युवा नेता बबलू प्रधान,राजेश गोप ,गणेश प्रामाणिक,शंकर गोप,गुड़ु प्रामाणिक एवं दीपक हो।