Jharkhand Pratidin
ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरायकेला

BREAKING : बीको मोड़ के समीप बाइक सवार युवक के ट्रेलर में पीछे से टकराने से मौत

Gamharia : आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर बीको मोड़ के समीप बाइक सवार युवक के ट्रेलर में पीछे से टकराने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना शुक्रवार को सायं करीब सवा सात बजे की बताई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक सवार युवक आदित्यपुर से गम्हरिया की ओर आ रहा था। इसी दौरान बिको मोड़ के समीप मुख्य मार्ग के किनारे खड़ी ट्रेलर में पीछे से घुस गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुँची आदित्यपुर पुलिस ने शव को कब्जे ने लेकर एमजीएम भेज दिया है। बाइक नंबर का ट्रैक करने से उसकी पहचान गम्हरिया के जगन्नाथपुर निवासी विनोद पूर्ति के रूप में हुई है।

Advertisement

Related posts

GAMHARIA झारखंड में पहली बार सीएसआर के तहत सरकारी अस्पताल का निजी कम्पनी से हुआ एम.ओ.यू।

jharkhandpratidin

DHANBAD बड़ी दुर्घटना अवैध कोयला निकालते हुए धंसा चाल;धनबाद सिटी एसपी के छापेमारी के बावजूद नहीं रुक रहा है कोयला तस्करी।

jharkhandpratidin

Saraikela Police Function 34 वर्षों तक बेदाग सर्विस देना भविष्य के पुलिस बल के लिए प्रेरणादायक-आलोक रंजन

jharkhandpratidin

Leave a Comment

error: Content is protected !!