आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 4 में मौजूद हनुमान मंदिर के निर्माण के 1 वर्ष पूरे होने के अवसर पर वार्ड पार्षद मनोरमा देवी ने एक भजन कार्यक्रम का आयोजन कराया कार्यक्रम में सबसे ज्यादा ध्यान दरिद्र नारायण के भोजन पर रखा गया वहीं कार्यक्रम की सूचना पाकर कई दिग्गज भी पूरे कार्यक्रम में देखे गए मौके पर आदित्यपुर नगर निगम के उप मेयर अमित कुमार, पूर्व मेयर प्रत्याशी योगेंद्र शर्मा,पूर्व विधायक अरविंद सिंह,स्थानीय थाना प्रभारी एवं तमाम राजनीतिक पार्टियों के कई अध्यक्ष मौजूद रहे। सभी लोगों को पार्षद ने अपने हाथों से भोग वितरण किया।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पार्षद मनोरमा देवी ने बताया की जैसा कि हम सब जानते हैं की पूजा पाठ का लाभ मिलता है इसीलिए पूजा का आयोजन करवा कर लोगों के बीच श्रद्धा का एक संदेश बांटा जा रहा है वहीं मौके पर मौजूद आदित्यपुर नगर निगम के उप मेयर ने बताया इस कार्यक्रम का महत्व और ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि बीते रात ही 4 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की अभूतपूर्व जीत हुई है और आगामी चुनाव में झारखंड में भी सिर्फ भाजपा की बयार बहेगी।