सरायकेला जिले से आजसू का समर्थन करने जाते आजसू के तमाम नेताओं को तमाड़ से ही रोक दिया गया है लेकिन आजसू के कार्यकर्ताओं का जोश कम होने की बजाय और बढ़ गया है सरायकेला जिले के वरिष्ठ आजसू नेता दलबीर सिंह बग्गा ने एक वीडियो जारी कर झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चेतावनी भरे स्वर में कहा है कि आजसू के कार्यकर्ताओं को आधे रास्ते में रोककर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी राजनीति के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं, आने वाला चुनाव उन्हें इसका जवाब देगा।बग्गा द्वारा दिए गए इस बयान की चारों ओर चर्चा हो रही है जानकारी देते हुए आजसू नेता दलबीर सिंह बग्गा ने बताया है कि गाड़ियों को तमाड़ में रोक देने के बाद वह पैदल ही रांची की ओर अपने 10000 साथियों के साथ पैदल ही रांची की ओर कूच कर गए हैं उनके साथियों के साथ उनका जोश रुकने वाला नहीं है।वही मौके से उन्होंने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो जिंदाबाद के नारे भी लगाए हैं।