अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित सुदिसा फाऊंडरी कंपनी में मतदाता जागरूकता फोरम का गठन किया गया, साथ ही महिलाओं को सम्मानित करते हुए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार , उपायुक्त अरवा राजकमल, समेत आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र उद्यमी संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे, कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई, इस मौके पर, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया कि महिलाओं की भागीदारी निर्वाचन में अति आवश्यक है, इन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान का नतीजा है कि ,आज सरायकेला जिले में वर्ष 2022 में चलाएगा मतदाता पुनरीक्षण अभियान में 9,600 नए महिलाएं वोटरों को जोड़ा गया है। कार्यक्रम में अपने संबोधन में उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि महिलाएं मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं ,जिसका नतीजा है कि आज महिलायें मुखर होकर आगे बढ़ रही, महिलाएं समाज के हर वर्ग हर कार्यों में अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रही है, उपायुक्त ने कहा कि आधी आबादी के लिए यदि निर्वाचन में समुचित व्यवस्था भी होगी तो यह समाज के पिछड़ापन को भी दर्शाएगा उपायुक्त ने कहा कि जनगणना से कहीं अधिक मतदान में महिलाओं की भागीदारी हो रही है जो शुभ संकेत है निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम का ही नतीजा है कि आज झारखंड में 33 लाख नए मतदाता बन चुके हैं, वही इस मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि राज्य में वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से लोग मतदाता सूची में नाम जोड़ने हटाने और संशोधन संबंधित कार्य कर सकते हैं , आज मतदाता जागरूकता अभियान का नतीजा है कि ,राज्य में महिला मतदाताओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि हाल में पंजाब, गोवा और उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में भी पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया है, इन्होने बताया कि पड़ोसी राज्य बंगाल में 83% मतदान होता है, जबकि झारखंड में केवल 63% ही मतदान होता है इसे बढ़ाने की आवश्यकता है।