जोधपुर16 मिनट पहले
जोधपुर शहर के रावला बेरा में पड़ोसी पर गोली दागता युवक।
जोधपुर शहर के माता का थान क्षेत्र में सोमवार सुबह एक कार को हटाने को लेकर हुई तकरार के बाद तैश में आए एक युवक ने पड़ोसी को गोली मार दी। आपसी विवाद में युवक ने तीन गोली चलाई। इसमें से एक गोली संतोष परिहार के लगी। गनीमत यह रही कि गोली उसे छूते हुए निकल गई। गोली लगने से जख्मी संतोष को अस्पताल भेजा गया है। उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि माता का थान क्षेत्र रावला बेरा की एक गली में आज सुबह बजरी से भरा एक ट्रैक्टर आया। एक कार सड़क पर खड़ी थी। ट्रैक्टर निकालने के लिए जगह नहीं मिली, तो ड्राइवर ने वहां एक कमरा लेकर निवास करने वाले कुछ युवकों से कार को हटाने के लिए कहा। इस बात को लेकर युवक नाराज हो गए। इस बीच सामने निवास करने वाले संतोष परिहार व उनका परिवार भी बीच में बोल पड़ा। इससे युवक आक्रोशित हो गए। एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर उन्हें मारने के लिए दौड़ा। इस दौरान एक महिला बीच में आ गई। उसके उलाहना देने पर युवक वापस पीछे चला गया। इस बीच किसी युवक ने पुलिस थाने में फोन कर दिया। इससे वहां रहने वाले युवक कार में सवार होकर वहां से भागने लगे। इस दौरान एक महिला व संतोष कार के पीछे भागा। तभी एक युवक ने कार का दरवाजा खोला और उस पर खड़े होकर संतोष पर तीन फायर कर दिए। इक गोली उसके सीने के ऊपर की तरफ से छूते हुए निकल गई। हालांकि इससे वे जख्मी हो गए। इसके बाद हड़बड़ी में वहां खड़े दो वाहनों को टक्कर मारते हुए कार में सवार होकर चार-पांच युवक वहां से भाग निकले। संतोष के गोली लगते ही परिजन मदद के लिए चिल्लाने लगे। इस बीच मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और कुछ लोग घायल संतोष को लेकर मंडोर सैटेलाइट अस्पताल लेकर गए। फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कमरे से एक युवक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि गोली चलाने वाले युवकों के नाम अभी तक पता नहीं चल पाए है।
खबरें और भी हैं…