Jharkhand Pratidin
अपराधखेलजिलाटेक्नोलोजीदेशप्रदेशबिजनेसब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजनीतिलाइफ स्टाइल

छोटी सी बात पर दाग दी गोलियां: कार हटाने को लेकर इतनी बढ़ी तकरार की तैश में आकर कर दिए फायर, एक व्यक्ति घायल

जोधपुर16 मिनट पहले

जोधपुर शहर के रावला बेरा में पड़ोसी पर गोली दागता युवक।

Advertisement

जोधपुर शहर के माता का थान क्षेत्र में सोमवार सुबह एक कार को हटाने को लेकर हुई तकरार के बाद तैश में आए एक युवक ने पड़ोसी को गोली मार दी। आपसी विवाद में युवक ने तीन गोली चलाई। इसमें से एक गोली संतोष परिहार के लगी। गनीमत यह रही कि गोली उसे छूते हुए निकल गई। गोली लगने से जख्मी संतोष को अस्पताल भेजा गया है। उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि माता का थान क्षेत्र रावला बेरा की एक गली में आज सुबह बजरी से भरा एक ट्रैक्टर आया। एक कार सड़क पर खड़ी थी। ट्रैक्टर निकालने के लिए जगह नहीं मिली, तो ड्राइवर ने वहां एक कमरा लेकर निवास करने वाले कुछ युवकों से कार को हटाने के लिए कहा। इस बात को लेकर युवक नाराज हो गए। इस बीच सामने निवास करने वाले संतोष परिहार व उनका परिवार भी बीच में बोल पड़ा। इससे युवक आक्रोशित हो गए। एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर उन्हें मारने के लिए दौड़ा। इस दौरान एक महिला बीच में आ गई। उसके उलाहना देने पर युवक वापस पीछे चला गया। इस बीच किसी युवक ने पुलिस थाने में फोन कर दिया। इससे वहां रहने वाले युवक कार में सवार होकर वहां से भागने लगे। इस दौरान एक महिला व संतोष कार के पीछे भागा। तभी एक युवक ने कार का दरवाजा खोला और उस पर खड़े होकर संतोष पर तीन फायर कर दिए। इक गोली उसके सीने के ऊपर की तरफ से छूते हुए निकल गई। हालांकि इससे वे जख्मी हो गए। इसके बाद हड़बड़ी में वहां खड़े दो वाहनों को टक्कर मारते हुए कार में सवार होकर चार-पांच युवक वहां से भाग निकले। संतोष के गोली लगते ही परिजन मदद के लिए चिल्लाने लगे। इस बीच मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और कुछ लोग घायल संतोष को लेकर मंडोर सैटेलाइट अस्पताल लेकर गए। फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कमरे से एक युवक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि गोली चलाने वाले युवकों के नाम अभी तक पता नहीं चल पाए है।

खबरें और भी हैं…

Advertisement
Advertisement

Related posts

SARAIKELA- भैरव पूजा के साथ राजकीय चैत्र पर्व 2022 छऊ की हुई शुरुआत

jharkhandpratidin

SARAIKELA मारवाड़ी युवा मंच के प्रकाश बजाज ने थामा दुर्गा सोरेन सेना का हाथ; जिला अध्यक्ष ने कहा दोगुनी मजबूती के साथ काम करेगा संगठन।

jharkhandpratidin

BIG Breaking तृस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 की तिथियां हुई सार्वजनिक; जानिए चारों चरणों के चुनाव के तारीख सबसे पहले

jharkhandpratidin

Leave a Comment

error: Content is protected !!