बूंदीएक घंटा पहले
कॉपी लिंक
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
बूंदी जिले के दबलाना थाना क्षेत्र में जहरीला कीड़ा काटने से किसान की मौत हो गई। आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने किसान को अचेत अवस्था में पड़ा देखा तो हिंडोली अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर दबलाना थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवा कराकर परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
थानाधिकारी रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि रविवार दोपहर को किसान देवीलाल (56) पुत्र ईश्वर लाल गुर्जर अपने खेत में काम करने गया था। शाम तक वापस घर नहीं लौटने पर परिजन और आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग खेत पर गए तो वहां पर देवीलाल अचेत अवस्था में पड़ा मिला। ग्रामीणों की मदद से परिजन किसान को हिंडोली हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया किसी जहरीले कीड़े के काटने से किसान की मौत की आशंका है। परिवार के लोगों ने भी जहरीले कीड़े काटने की रिपोर्ट दी है।
खबरें और भी हैं…