Hindi NewsLocalRajasthanAjmerDriver And Cleaner Injured, Admitted To JLN Hospital; Treatment Continues, Accident While Coming From Bhilwara To Ajmer
अजमेरएक घंटा पहले
कॉपी लिंक
पुलिया से गिरा ट्रक।
भीलवाड़ा से अजमेर आते समय असंतुलित होकर ट्रक पुलिया से नीचे गिर गया। ट्रक में सवार चालक व क्लीनर घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अजमेर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय पहुंचाया। जहां दोनों की हालत गम्भीर है। इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ट्रक का चालक भर्ती।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भीलवाड़ा से अजमेर की ओर से आ रहा एक ट्रक असंतुलित होकर पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गया। इससे ट्रक में सवार यूपी निवासी चालक नादिर अली व क्लीनर हेदर अली ट्रक में फंस गए। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। बाद में पुलिस भी पहुंच गई। दोनों घायलों को अजमेर के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है। दोनों के होश में आने पर पुलिस पर्चा बयान करेगी।
ट्रक का खलासी भर्ती।
(फोटो सहयोग-काेमल उपाध्याय)
खबरें और भी हैं…