बूंदी42 मिनट पहले
पुलिस ने दोनों आरोपियों को प्रॉपर्टी डीलर के घर से गिरफ्तार कर लिया।
बूंदी की सदर थाना पुलिस ने रविवार को प्रॉपर्टी डीलर की सुपारी देकर हत्या की साजिश रचने के मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मर्डर करने के लिए प्रॉपर्टी डीलर के घर पर पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद सदर थाना पुलिस ने उनको पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों से धारदार चाकू, पिस्टल और कारतूस बरामद किए है। दोनों बदमाशों ने 5 लाख रुपए में मर्डर की सुपारी ली थी। पूछताछ में आरोपियों ने नमाना निवासी अवतार उर्फ तारी के सुपारी देने की बात कबूल कर ली। अवतार का प्रॉपर्टी डीलर से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।
थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज ने बताया कि 5 फरवरी को रामदेव गुर्जर पुत्र सुरजमल गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की कि मेरी जान को खतरा है। किसी ने मुझे मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित की रिपोर्ट पर टीम के साथ उसके घर पहुंचे। इस बीच घर के बाहर 2 व्यक्ति रामदेव गुर्जर के मकान पर आए। संदिग्ध लगने पर उनसे पूछताछ की और तलाशी ली, तो धारधार चाकू और पिस्टल मिली। पुलिस ने आरोपी राहुल खंगार (24) पुत्र चन्द्रशेखर खंगार, विजय तंबोली (26) पुत्र रामप्रसाद निवासी बाइपास, माजीसा के कुण्ड के सामने (बूंदी) को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि प्रॉपर्टी डीलर रामदेव उर्फ देवीलाल नेकाडी की हत्या करने के लिए अवतार उर्फ तारी उर्फ जग्गु सरदार निवासी ढोला की झोपडिया ने वॉट्सऐप पर फोटो डाला और नाम बताकर जान से मारने के लिए बोला था। हत्या करने के लिए अवतार ने 5 लाख रुपए की सुपारी दी और 5 हजार रुपए एडवांस दिए। अवतार उर्फ तारी ने एक मोबाइल सिम भी दी। हम रामदेव को मारने के लिए पहुंचे तो उसके घर पर पुलिस मिली और उन्होंने हमें पकड़ लिया।
खबरें और भी हैं…