Jharkhand Pratidin
अपराधखेलजिलाटेक्नोलोजीदेशप्रदेशबिजनेसब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजनीतिलाइफ स्टाइल

प्रॉपर्टी डीलर का मर्डर करने पहुंचे 2 बदमाश गिरफ्तार: जमीनी विवाद में दी थी 5 लाख की सुपारी, तलाशी में पिस्टल और चाकू मिला

बूंदी42 मिनट पहले

पुलिस ने दोनों आरोपियों को प्रॉपर्टी डीलर के घर से गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

बूंदी की सदर थाना पुलिस ने रविवार को प्रॉपर्टी डीलर की सुपारी देकर हत्या की साजिश रचने के मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मर्डर करने के लिए प्रॉपर्टी डीलर के घर पर पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद सदर थाना पुलिस ने उनको पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों से धारदार चाकू, पिस्टल और कारतूस बरामद किए है। दोनों बदमाशों ने 5 लाख रुपए में मर्डर की सुपारी ली थी। पूछताछ में आरोपियों ने नमाना निवासी अवतार उर्फ तारी के सुपारी देने की बात कबूल कर ली। अवतार का प्रॉपर्टी डीलर से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।

थानाधिकारी अरविन्‍द भारद्वाज ने बताया कि 5 फरवरी को रामदेव गुर्जर पुत्र सुरजमल गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की कि मेरी जान को खतरा है। किसी ने मुझे मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित की रिपोर्ट पर टीम के साथ उसके घर पहुंचे। इस बीच घर के बाहर 2 व्यक्ति रामदेव गुर्जर के मकान पर आए। संदिग्ध लगने पर उनसे पूछताछ की और तलाशी ली, तो धारधार चाकू और पिस्टल मिली। पुलिस ने आरोपी राहुल खंगार (24) पुत्र चन्द्रशेखर खंगार, विजय तंबोली (26) पुत्र रामप्रसाद निवासी बाइपास, माजीसा के कुण्ड के सामने (बूंदी) को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि प्रॉपर्टी डीलर रामदेव उर्फ देवीलाल नेकाडी की हत्‍या करने के लिए अवतार उर्फ तारी उर्फ जग्‍गु सरदार निवासी ढोला की झोपडिया ने वॉट्सऐप पर फोटो डाला और नाम बताकर जान से मारने के लिए बोला था। हत्या करने के लिए अवतार ने 5 लाख रुपए की सुपारी दी और 5 हजार रुपए एडवांस दिए। अवतार उर्फ तारी ने एक मोबाइल सिम भी दी। हम रामदेव को मारने के लिए पहुंचे तो उसके घर पर पुलिस मिली और उन्होंने हमें पकड़ लिया।

Advertisement

खबरें और भी हैं…

Advertisement

Related posts

BIG Breaking तृस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 की तिथियां हुई सार्वजनिक; जानिए चारों चरणों के चुनाव के तारीख सबसे पहले

jharkhandpratidin

CHATRA चतरा के कुंदा वन क्षेत्र के ग्रामीण के घर में लगी आग सब कुछ जलकर हुआ खाक;महुआ चुनने के लिए पूरे जंगल में लगाई गई थी आग

jharkhandpratidin

GAMHARIA “हाथ टूटा है मनोबल नहीं” -जिला परिषद भाग 12 प्रत्याशी रश्मि साहू

jharkhandpratidin

Leave a Comment

error: Content is protected !!