Jharkhand Pratidin
अपराधखेलजिलाटेक्नोलोजीदेशप्रदेशबिजनेसब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजनीतिलाइफ स्टाइल

पुरानी पेंशन बहाली को भुनाने लगी कांग्रेस: नेता कार्यक्रम में बोल रहे चुनाव में ख्याल रखना; कर्मचारी विधायक, मंत्री का कर रहे स्वागत

बाड़मेर34 मिनट पहले

कर्मचारी संगठन अपने-अपने नेताओं का स्वागत कर रहे हैं। 

Advertisement

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा में कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने के निर्णय के बाद देशभर में बहाली को लेकर मांग उठने लग गई है। राजस्थान में जहां कर्मचारियों में खुशी का माहौल है तो वहीं, कांग्रेस के नेता, मंत्री, विधायक इस फैसले को आगामी विधानसभा चुनाव में भुनाने में लगे हुए हैं। विभिन्न कर्मचारी संगठन अपने-अपने नेताओं का स्वागत कर रहे हैं।

दरअसल, सीएम ने बजट घोषणा में 1 जनवरी 2004 और उसके बाद नियुक्त सभी कर्मचारियों को नई पेंशन की जगह पुरानी पेंशन मिलेगी। रिटायर्ड होने पर अब कर्मचारियों को पूरी पेंशन मिलेगी। अंशदायी पेंशन योजना खत्म कर दिया गया है। इससे राजस्थान के करीब 8 लाख कर्मचारी में खुशी की लहर है। कांग्रेस के विधायक, मंत्री व पीसीसी चीफ पुरानी पेंशन बहाली के फैसले को भुनाने में लगे हुए हैं। पुरानी पेंशन बहाली के बाद से कर्मचारियों के अलग-अलग संगठन सरकार व विधायक, मंत्रियों को आभार व्यक्त करने के लिए कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। कार्यक्रमों में नेता शामिल होकर गुरुजनों व कर्मचारियों को आगामी विधानसभा चुनाव में ध्यान रखने की बात कह रहे हैं।

पीसीसी चीफ गोविंदसिह डोटासरा मारवाड़ के दौरे पर थे। इस दौरान बाड़मेर में टीचर संगठनों द्वारा उनका स्वागत कार्यक्रम रखा गया। इसमें टीचरों ने सरकार व कांग्रेस की खूब प्रशंसा की थी। वहीं, गोविंदसिह ने कहा कि मेरे शिक्षा मंत्री के कार्यकाल में आप सब की छोटी-मोटी मांगों को पूरा कर लिया था। मुख्यमंत्री ने आपकी सबसे बड़ी मांग को मान लिया है। गुरुजनों अब तो ख्याल रखना। नहीं तो लोग कहेंगे कि काम कितना भी कर लो, लेकिन एहसान कोनी है।

Advertisement

बाड़मेर विधायक व गौ सेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन ने कुछ दिन पहले कर्मचारी संगठन कार्यक्रम में कहा कि कर्मचारी व अधिकारी चाहे तो किसी भी सरकार इलाज कर सकती है। 2023 में आप चाहोगे तो राजस्थान में सरकार दुबारा रिपीट होगी। इसको रोकने वाला कोई नहीं है। सरकार आपके हर सुख-दुख में आपके साथ में रहेंगी।

बायतु के गिड़ा में टीचरों ने पुरान पेंशन योजना लागू करने पर पंजाब कांग्रेस प्रभारी व बायतु विधायक का रविवार को कर्मचारियों ने नाच-गाने के साथ स्वागत किया। चौधरी ने कहा कि पुरानी पेंशन लागू करने का फैसला ऐतिहासिक है। इससे रिटायर्ड के समय कर्मचारी व उसके परिवार का फायदा मिलेगा।

राजनीति जानकारों का मानना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पहले टर्म की सरकार इन्हीं कर्मचारियों की नाराजगी के चलते सत्ता से दूर होना पड़ा था। सीएम ने उसी को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों की सबसे पुरानी व बड़ी मांग को मानते हुए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की घोषणा कर दी।

Advertisement

खबरें और भी हैं…

Advertisement

Related posts

JAMSHEDPUR नहीं निकलेगा जमशेदपुर में रामनवमी का जुलूस; कल रहेगा शहर बंद; जिला प्रशासन के विरुद्ध हिंदूवादी संगठनों ने जताया आक्रोश

jharkhandpratidin

GAMHARIA यशपुर पंचायत की सबसे चर्चित मुखिया प्रत्याशी पार्वती सरदार लगातार कर रही है तूफानी जनसंपर्क; महिला मतदाताओं का भरपूर मिल रहा है समर्थन

jharkhandpratidin

Gamharia : वार्षिकोत्सव में सम्मानित हुए कोरोना योद्धा नाट्य प्रस्तुति से बच्चों ने मन मोहा

jharkhandpratidin

Leave a Comment

error: Content is protected !!