भीलवाड़ा25 मिनट पहले
आपसी रंजिश में किया था अपहरण।
सदर थाना इलाके के अगरपुरा चौराहे पर 1 मार्च को मनोज जाट के अपहरण के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने मनोज का आपसी रंजिश के चलते अपहरण किया था। और उसके साथ मारपीट करने के बाद उसे जंगल में छोड़कर फरार हो गए थे।
पुलिस ने इस मामले में सुभाष नगर निवासी परमेश्वर उर्फ राजू पुत्र गणेश जाट, कमलेश पुत्र सत्यनारायण सुथार, आकाश पुत्र राकेश, राहुल उर्फ टीनू पुत्र जवान सिंह व देवराज उर्फ़ देवा पुत्र रामपाल सेन को गिरफ्तार किया है।
सदर थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि 1 मार्च को आरोपियों ने मनोज जाट का अगरपुरा चौराहे से कार में अपहरण कर लिया था। मनोज के साथ मारपीट करने के बाद उसे मांडल के जगल में ले जा कर छोड़ दिया था और वहां से फरार हो गए थे। इस संबंध में मनोज के भाई शंभूलाल ने थाने में मामला दर्ज करवाया था।
इसके बाद से ही इन पांचों आरोपियों की पुलिस को तलाश थी। रविवार को इन भी आरोपियों को इन की कॉल लोकेशन के आधार पर अलग अलग-स्थानों से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही वारदात में उपयोग ली गई कार को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मनोज को इन लोगों के बीच पैसों की बात को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी के तहत 1 मार्च को मौका देखकर इन लोगों ने मनोज का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की थी।
खबरें और भी हैं…