बांसवाड़ा18 मिनट पहले
कॉपी लिंक
पीड़ित दूदा।
महुए की कच्ची शराब की बिक्री कम हुई तो अवैध धंधे में लिप्त लोगों ने पड़ौसी परिवार पर यह कहते हुए हमला कर दिया कि उसकी पत्नी टोना-टाेटका करती है। बदमाशों ने न केवल युवक पर लट्ठ से ही हमला नहीं किया बल्कि जमकर लात घुसे भी किए। पत्नी और बच्चों ने बीच बचाव किया। तब कहीं जाकर युवक की जान बची। मामला कलिंजरा थाना क्षेत्र के बिलड़ी गांव का है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल चंदूलाल के जिम्मे की गई है।पुलिस ने बताया कि बिलड़ी निवासी दूदा पुत्र पूना गरासिया ने गांव के लालहेंग पुत्र मोतिया, हेमंत पुत्र रालिया निनामा, कमला पत्नी लालहेंग के खिलाफ रिपोर्ट दी है। दूदा का आरोप है कि सुबह के समय वह आंगन में था। तभी आरोपी हाथों में लट्ठ लेकर उसके घर आए। आते ही पत्नी पर टोना टोटका करने का आरोप लगाया। पत्नी डाकण हैं। इसलिए उनका धंधा पीट रहा है। बोलते हुए आरोपियों ने लट्ठ से वार किए। बाद में लात-घुसे भी किए। उसकी चीख सुनकर भीतर से पत्नी और बच्चे आए, जिन्होने बीचबचाव किया।परिवार पर हमले की आशंकादूदा का आरोप है कि आरोपी पक्ष दूर रिश्ते में उनका परिवार है। मकान से कुछ दूरी पर आरोपी पक्ष करीब 10 साल से अवैध शराब का धंधा करते हैं। करीब 8 दिन पहले भी उन्होंने एक यवक से मारपीट की। वह उसके दो लड़के और दो लड़कियों के साथ मकान में रहता है। खेतीबाड़ी से पूरा नहीं पड़ने पर अहमदाबाद जाकर मजदूरी भी करता है, लेकिन बदमाशों के डर से वह कमाने भी नहीं जा रहा है। उसे डर है कि वह नौकरी के लिए गया तो पीछे से उसके परिवार पर हमला हो जाएगा।
खबरें और भी हैं…