दौसा18 मिनट पहले
कॉपी लिंक
दौसा के पास एक्सीडेंट में मृतक पुलिस कांस्टेबल रामराय मीणा।
जिले से गुजर रहे मनोहरपुर-कौथून हाईवे पर रोहड़ा गांव के पास बीती रात सड़क हादसे में एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई। मृतक रामराय मीणा (35) लालसोट क्षेत्र के सलेमपुरा गांव का रहने वाला है, वह परिवार के साथ दौसा की जनता कॉलोनी में रहता है। मृतक दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है, जो कि शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहा था, इस दौरान हादसे में उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि जनता कॉलोनी निवासी रामराय मीणा सैंथल क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होकर देर रात वापस घर लौट रहा था। इस दौरान रोहड़ा गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने सोमवार को मृतक कांस्टेबल का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। घटना को लेकर परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है, परिजनों के आंसू नहीं सूख रहे। सलेमपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मीठालाल मीणा ने बताया कि मृतक के दो बच्चे हैं व स्वयं भी 5 भाई तथा 4 बहिन हैं।
फोटो: कमलेश आसीका
खबरें और भी हैं…