बारां18 मिनट पहले
कॉपी लिंक
मिट्टी खुदाई को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ लाठी-डंडोंसे मारपीट कर दी।
बारां के सदर थाना इलाके के माथना गांव में मिट्टी खुदाई की बात को लेकर दो पक्षो में कहासुनी मारपीट में बदल गई। झगड़े में तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सदर थाना पुलिस ने बताया कि माथना निवासी राकेश मीना ने शिकायत दर्ज कराई कि गांव के ही रामचरण, टिंकू ओर सुरेश माली उनके घर के पास मिट्टी खोद रहे थे। मना करने पर वे लोग कहासुनी पर उतारू हो गए और इसके बाद लाठी डंडों से मारपीट कर दी। शिकायत में यह भी कहा गया है कि इन लोगों ने बीच-बचाव करने आए उसके भाई सुरेश, मां भूरी भाई के साथ भी मारपीट कर दी।
ग्रामीणों ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया । जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने अस्पताल पहुंचक सभी घायलों के बयान लिए। फिलहाल पुलिस केस दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
खबरें और भी हैं…