Jharkhand Pratidin
अपराधखेलजिलाटेक्नोलोजीदेशप्रदेशबिजनेसब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजनीतिलाइफ स्टाइल

राजस्थान में पहली बार कोयले की तस्करी का खुलासा: US से इम्पोर्ट महंगे कोयले की जगह मिलाते इंडोनेशिया का सस्ता कोयला, रोज 16 करोड़ का घोटाला

नागौर12 मिनट पहलेलेखक: मनीष व्यास

गुजरात में करीब 6,000 करोड़ रुपए का कोयला घोटाला सामने आया है। इसके बाद राजस्थान में भी पहली बार कोयले की तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। यह कोयला भी गुजरात के कांडला पोर्ट से एक्सपोर्ट होकर पंजाब सप्लाई होता था। जांच में सामने आया कि यूएस से इम्पोर्ट हुए कोयले में इंडोनेशिया का सस्ता कोयला मिलाया जाता था। इस मिलावट में 10 लाख से ज्यादा का मुनाफा कमाते। नागौर पुलिस ने जहां कार्रवाई की वहां मिलावट का गोदाम बना रखा था। मामले में 7 आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। जब इसकी पड़ताल की तो सामने आया कि रोजाना करोड़ो रुपए का मुनाफा कमाया जाता था।जांच-पड़ताल शुरू की तो सामने आया कि नागौर में पकड़ी गई कोयला तस्करी तो इस काले कारोबार की बानगी भर है। एक साल से राजस्थान के अलग-अलग हाईवे पर गुजरात से आ रहे इस इम्पोर्ट कोयले की करोड़ों रुपए की तस्करी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक US से इम्पोर्टेड कोयला 23 रुपए किलो आता है। वहीं इंडोनेशिया से इम्पोर्ट कोयला 11 रुपए किलो आता है। तस्कर मिलावट कर इस 12 रुपए किलो के डिफरेंस अमाउंट पर कमाई करते थे।रोजाना 16 करोड़ रुपए कोयले की चोरीजानकरों ने बताया कि कांडला पोर्ट से राजस्थान के रास्ते रोजाना एक हजार गाड़ियों में तकरीबन 60 हजार टन कोयला सप्लाई होता है। एक अनुमान के मुताबिक तस्कर रोजाना लगभग 400 गाड़ियों में मिलावट करते थे। 60 टन की एक गाड़ी में 30 टन सस्ता इंडोनेशिया का सस्ता कोयला मिलाया जाता था। ऐसे में पर करीब एक गाड़ी पर 4 लाख रुपए की कमाई होती। 400 गाड़ियों पर रोजाना 16 करोड़ कोयले की चोरी करते थे।

Advertisement

ड्राइवर को देते थे लालचदैनिक भास्कर ने कांडला पोर्ट पर ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक रणजीत सिंह ने बताया कि साल भर पहले तक यह तस्कर गुजरात में थे। जो कांडला पोर्ट से कोयला लेकर निकलने वाले ट्रक ड्राइवर को लालच देकर खुद को इसमें शामिल कर लेते थे। इसके बाद हाईवे पर र ट्रक से महंगा कोयला खाली कर उसकी जगह इंडोनेशिया का सस्ता कोयला मिला देते थे। कई बार शिकायत मिली तो गुजरात पुलिस ने इस पर एक्शन लिया।

एक दिन पहले नागौर में हुई कार्रवाईएक दिन पहले शुक्रवार को नागौर सीओ विनोद सीपा के नेतृत्व में खींवसर पुलिस ने दबिश देकर खींवसर थाना क्षेत्र में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर कोयला तस्करी पकड़ी। वहीं मौके से JCB, क्रेन व ट्रेलर जब्त करते हुए 124 टन कोयला भी जब्त किया है। यहां गुजरात से नॉर्थ इंडिया के अलग-अलग शहरों में जाने वाली महंगे कोयले की सप्लाई में मिलावट कर सस्ता कोयला मिला रहा था। पिछले एक साल से ये अवैध तस्करी का काम धड़ल्ले से किया जा रहा था।

Advertisement

कोयला तस्करी खुलासा, 7 आरोपी गिरफ्तार:गुजरात से नॉर्थ इंडिया जाने वाली महंगे कोयले की सप्लाई में इंडोनेशिया का सस्ता कोयला मिलाते, करोड़ों कमाए

खबरें और भी हैं…

Advertisement
Advertisement

Related posts

SERAIKELA जिला ट्रैफिक पुलिस विभाग ने 1 दिन में वसूले रिकॉर्ड 85,600 रुपए, जिला ट्रैफिक प्रभारी ने दी जानकारी

jharkhandpratidin

प्रॉपर्टी डीलर का मर्डर करने पहुंचे 2 बदमाश गिरफ्तार: जमीनी विवाद में दी थी 5 लाख की सुपारी, तलाशी में पिस्टल और चाकू मिला

cradmin

जहरीले कीड़े के काटने से किसान की मौत: खेत से शाम तक घर नहीं लौटा तो खेत पर पहुंचे परिजन और ग्रामीण, अचेत अवस्था में मिला

cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!