सवाई माधोपुर11 मिनट पहले
कॉपी लिंक
डेमो पिक।
सवाई माधोपुर जिले में पिछले 24 घंटे में जांचे गए सैंपल्स में कोरोना के नए केसों का आंकड़ा एक पर सिमट गया है। सवाई माधोपुर में रविवार को जांचे गए सैंपल्स की रिपोर्ट में केवल एक नया कोरोना केस सामने आया है जबकि रविवार की रिपोर्ट में जिले में को 4 नए कोरोना केस सामने आए थे। सोमवार की रिपोर्ट में जिले में 24 घंटे में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 0.5 प्रतिशत रही है जबकि शनिवार को यह पॉजिटिविटी रेट 1.4 प्रतिशत रही थी।
CMHO डॉ तेजराम मीणा ने बताया कि जिले में पिछले 24 घंटे में 198 सैंपल की जांच की गई जिसमें 197 सैंपल निगेटिव पाए गए। जांचे गए कुल सैंपल में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। जिले में पिछले 24 घंटे में जांचे गए सैंपल्स में यह केस सवाई माधोपुर ब्लॉक से सामने आया है।
जांचे गए सैंपल्स में सवाई माधोपुर ब्लॉक के इटावा गांव में 26 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। जिले के खंडार, गंगापुर सिटी, बामनवास व बौंली ब्लॉक में एक भी कोरोना केस सामने नहीं आया है। इसी के साथ ही जिले में एक भी 18 साल से कम का कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं आया है। वहीं जांचे गए सैंपल्स में जिले से बाहर का भी एक भी केस सामने नहीं आया है।
खबरें और भी हैं…