सवाई माधोपुर11 मिनट पहले
अस्पताल में भर्ती खूनी संघर्ष में घायल।
जमीन के विवाद में एक परिवार के दो पक्षों में झगड़ा हो गया। मामला इतना बढ़ा कि हथियार से एक-दूसरे पर वार कर दिया। खूनी संघर्ष में 13 लोग घायल हो गए। 7 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई हैं। मामला सवाईमाधोपुर के बौंली इलाके का है।
बौंली इलाके के राठौद निमोद गांव में रविवार रात एक ही परिवार की महिलाओं के बीच कहासुनी हो गई। झगड़ा बढ़ने पर परिवार के दूसरे लोग भी एक-दूसरे के खिलाफ बोलने लगे। गुस्से में आकर लाठी- तलवार से वार करने लगे। हमले में दोनों पक्षों के कजोड गुर्जर, परसुराम गुर्जर, पुखराज गुर्जर, रामनिवास गुर्जर, प्रेमदेवी पत्नी कजोड गुर्जर, हंसराज गुर्जर व गुलबाई और देवराज गुर्जर, रामेश्वर गुर्जर व बुद्धिप्रकाश, प्रेम देवी पत्नी रामेश्वर,रामसिंह व धनराज घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 7 चोटिल लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। फिलहाल किसी भी पक्ष ने मामला दर्ज नहीं करवाया है।
खबरें और भी हैं…